26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

नरकटियागंज में 5690 लड़कियां इंटरमीडिएट परीक्षा में होंगी शामिल

एक फरवरी से आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर यहां प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पुरी कर ली गयी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नरकटियागंज. एक फरवरी से आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर यहां प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पुरी कर ली गयी है. परीक्षा को लेकर कुल 12 परीक्षा केन्द्र बनाये गए है. मंगलवार को कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हो सके सभी केन्द्राधीक्षकों व अधिकारियों के साथ एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बैठक की. एसडीएम श्री गुप्ता ने इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. एसडीएम ने केन्द्राधीक्षकों को सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने के लिए बेंच डेस्क, पेयजल, वीक्षक की व्यवस्था, शौचालय, विद्युत आपुर्ति, चहारदीवारी, विडियो ग्राफी आदि के बारे में समीक्षा की तो वही केन्द्राधीक्षकों को हर हाल में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया. एसडीएम ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर ससमय प्रश्न पत्र पहुंच जाये इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जहां कही भी देरी होगी उसके लिए संबंधित दंडाधिकारी व केन्द्राधीक्षक जिम्मेवार होंगे. एसडीएम ने बताया कि नरकटियागंज में इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर 12 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है. इसमें 5690 लड़कियां परीक्षा में भाग लेंगी. उन्होंने बताया कि नरकटियागंज में केवल लड़कियों का ही सेंटर बनाया गया है. एक फरवरी से 12 फरवरी तक परीक्ष का आयोजन होगा. बैठक के दौरान एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी विकेश पांडेय, इओ उपेन्द्र कुमार सिन्हा, बीडीओ सूरज कुमार सिंह, सीओ सुधांशु शेखर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह समेत सभी परीक्ष केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक मौजूद रहे.

परीक्षा केन्द्र एक नजर में

इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर मतिसरा कुंवर गर्ल्स हाई स्कूल, राजाराम 2 हाई स्कूल साठी,संत मेरिस हाई स्कूल, सेन्ट्रल स्कूल, हरदिया चौक, नरकटियागंज, हाई स्कूल, नरकटियागंज, केपीएम इंटर कॉलेज, प्राइड इंटरनेशनल स्कूल लौरिया रोड संत जेवियर पब्लिक स्कूल, विवेकानंद विद्यालय, नरकटियागंज, ब्लॉक रोड़, रामचन्द्र लाल उच्च विद्या मंदिर, मथुरा, लोट्स पब्लिक स्कूल, नरकटियागंज रेलवे प्रवेशिका हाई स्कूल, नरकटियागंज में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel