साठी. लौरिया प्रखंड के साठी पंचायत अंतर्गत साठी गांव में मंगलवार की शाम छह बजे पंडई नदी में डूबने से एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. इस संदर्भ में पंचायत के मुखिया पति वीरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि साठी गांव निवासी कमलेश तिवारी भैंस नहलाने पंडई नदी में साठी गांव के सामने तेलियाबारी घाट पर गए थे. भैंस नहलाने के क्रम में गहरे पानी की चपेट में आ गए और नदी में डूब गए. अगल-बगल के चरवाहों द्वारा हल करने और सूचना देने पर ग्रामीण तथा परिजन नदी किनारे पहुंचे और शव को बाहर निकाल श्री उपाध्याय ने बताया कि घटना की सूचना अंचलाधिकारी लौरिया को दे दी गई है मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

