बेतिया. जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वाहनों का अधिग्रहण आरंभ कर दिया गया है. वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार सिंहा की अध्यक्षता में जिले के वाहन स्वामियों के साथ मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी रितु रानी, मोटर यान निरीक्षक विनोद कुमार के अलावे जिला मोटर्स ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष, विभिन्न वाहनों के स्वामी, स्कूल संचालक भी मौजूद रहे. बैठक के दौरान अपर समाहर्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन को तीन हजार से अधिक वाहनों की आवश्यकता पड़ेगी. यदि इनमें से कोई भी वाहन चुनाव ड्यूटी के लिए नहीं आता है, तो उन्हें लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त परिणाम भुगतने होंगे. जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वाहनों की सूची बनाने का काम आरंभ कर दिया गया है. यदि इनमें से कोई भी वाहन चुनाव ड्यूटी के लिए नहीं आता है, तो उन्हें लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त परिणाम भुगतने होंगे. बैठक की जानकारी देते हुए अपर समाहर्ता श्री सिंहा ने बताया कि वैसे बैठक में सभी वाहन स्वामियों ने निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने अपने वाहनों को कोषांग में जमा कराने का आश्वासन दिया है. वहीं कतिपय पेट्रोल पंप संचालकों ने अग्रिम की राशि बढ़ाने की भी मांग की. इस पर उन्होंने आश्वस्त किया कि जो भी विधिसम्मत होगा, उसे पूरा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

