बगहा. पुलिस जिला बगहा के लौकरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुनापुर धिरौली पंचायत के धिरौली गांव निवासी संतोष राम की 30 वर्षीय पत्नी सरिता देवी की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गई. बताते चलें कि संतोष राम की मां द्वारा नवनिर्मित भवन निर्माण के क्रम में लगाए गए .मोटर से पानी चला कर दीवार की तराई की जा रही थी. इसी क्रम में मोटर में जुड़े विद्युत के तार का कहीं से नंगे होने के कारण चापाकल में स्पर्श हो गया था कि गुरुवार की सुबह लगभग 6:00 बजे सरिता देवी गृह कार्य हेतु चापाकल से पानी लेने पहुंची. जहां चापाकल छूते ही विद्युत स्पर्शाघात हो गया. जब तक विद्युत आपूर्ति मोटर से भांग की जाती तब तक संतोष राम की पत्नी सरिता देवी की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो चुकी थी.आनन फानन में परिजनों द्वारा विद्युत आपूर्ति का तार काटकर सरिता देवी को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया. जहां ड्यूटी में उपस्थित डॉ. संजय कुमार गुप्ता ने सरिता देवी की चिकित्सीय जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया . सरिता देवी की मृत्यु की बात की पुष्टि होने पर परिजनों में चीख पुकार मच गई और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

