हरनाटांड़. वन प्रमंडल -2 अंतर्गत बगहा वन प्रक्षेत्र के वन कर्मियों ने गुरुवार को भितहा थाना क्षेत्र मरचहवा गांव में छापेमारी कर 12 क्विंटल खैरा जप्त किया है, वहीं शुक्रवार को धनहा थाना क्षेत्र के पीपी तटबंध से एक पिकअप से ले जाई जा रही 224 पीस पटरा सहित पिकअप को भी जब्त किया है. वन क्षेत्र पदाधिकारी श्रीमान मलाकार ने बताया कि शुक्रवार को वे स्वयं क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे. उसी क्रम में देखा कि उक्त तटबंध के रास्ते एक पिकअप चिरान की लड़की लेकर जा रहा है. जिसके बाद उसका पीछा किया गया तो कुछ दूरी पर पिकअप पर सवार दो लोग सड़क पर पिकअप को छोड़ गंडक नदी व गन्ना का लाभ लेकर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद वन कर्मियों के सहयोग से पिकअप की जांच किया गया तो पाया गया कि उस पर सागवान व शीशम का पटरा रखा गया है. जिसके बाद पिकअप को जब्त कर वनप्रक्षेत्र कार्यालय बगहा लाया गया. जहां जांच में पाया कि उक्त पिकअप पर 128 पीस सागवान को छोटा-बड़ा पटरा तथा शीशम का 96 पीस पटरा लदा है. वनप्रक्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में वन अधिनियम के तहत अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. यहां बता दे कि वन कर्मियों की टीम ने भितहां थाने के मरचहवा गांव में छापेमारी कर 12 क्विंटल खैरा की लड़ी को भी जब्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

