23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : भपटा में एक घर से निकले 21 सांप के बच्चे, भागे बड़ा कोबरा की खोज शुरू

नरकटियागंज प्रखंड के भपटा पंचायत अंतर्गत भपटा वार्ड नंबर 12 में मोहम्मद युसूफ मियां के घर से 21 सांप निकलने से घर वालों में दहशत का माहौल है.

–पानी निकासी के लिए बेसिन के पाइप से निकले सभी सांप, रेस्क्यू के लिए बुलाया गया संपेरा –घर वालों सहित ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग को दी गयी सूचना, रेस्क्यू टीम का इंतजार साठी . नरकटियागंज प्रखंड के भपटा पंचायत अंतर्गत भपटा वार्ड नंबर 12 में मोहम्मद युसूफ मियां के घर से 21 सांप निकलने से घर वालों में दहशत का माहौल है. इस संदर्भ में गृह स्वामी मोहम्मद यूसुफ मियां के पुत्र सलाउद्दीन आलम ने बताया कि घर में लगा बेसिन के पाइप जो की पानी निकासी के लिए लगा है. उसमें 18 जुलाई 2025 को एक सांप निकला, घर वाले जब उसे मारने गए, तभी दो सांप और निकल गये. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उम्र पड़ी. 20 जुलाई 2025 को सांप पकड़ने वाला को बुलाया गया और जब बेसिन का जगह तोड़ा गया तो 21 सांप के बच्चे निकले. वही बड़ा वाला सांप दिखाई दिया. लेकिन पकड़ से बाहर चला गया. जिससे घर वाले सहित ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इसे विषैला सांप को गेहूंअन कोबरा बताया जा रहा है. गृह स्वामी के घर पर पहुंचे पंचायत के मुखिया नवीन कुमार उर्फ गोरख जी ने बताया कि दो साल पूर्व इस पर फुस का घर था. तोड़कर पक्का का मकान बनाया गया है. 18 जुलाई 2025 को 11 बजे दिन में जब पानी लेने बेसिन के पास सलाउद्दीन आलम की मां पहुंची तो पहले एक सांप देखा, उसके बाद से सांप निकलने का सिलसिला जारी है. शिकारपुर थाना के कटिया मठिया गांव से सांप पकड़ने वाला सपेरा ददन कुमार को बुलाया गया है, जो सांपों को पकड रहा है. बड़ा वाला सांप अभी भी पकड़ से बाहर है. मुखिया द्वारा इसकी सूचना फॉरेस्ट ऑफिसर जलेश्वर महतो एवं मंगुराहा रेंज के फॉरेस्ट ऑफिसर विजय कुमार को दूरभाष पर दी गई. फॉरेस्ट ऑफिसर ने रेस्क्यू टीम भेजने की बात बताई. फिलहाल सांप को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है और घर वालों सहित ग्रामीणों में दहशत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel