29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन विज्ञान की परीक्षा में 204 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन शुक्रवार को दोनों पारियों में विज्ञान की परीक्षा हुई.

बगहा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन शुक्रवार को दोनों पारियों में विज्ञान की परीक्षा हुई. दोनों पालियों में 204 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए .हालांकि किसी भी परीक्षा केंद्र से कदाचार के मामले में किसी भी परीक्षार्थी को निष्कासित होने की कोई सूचना नहीं है. विधि व्यवस्था व स्वच्छ वातावरण में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराया जा सके. जिसको लेकर ड्यूटी में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी तैनात रहे. परीक्षा को स्वच्छ व कदाचारमुक्त संपन्न कराया गया. एसडीएम गौरव कुमार ने बताया कि पांचवें दिन सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न हुआ.नगर के सहकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटखौली में दोनों पारियों में 22, महिला कॉलेज में 24, हाई स्कूल नरईपुर में 15,प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल बगहा एक में 26, मध्य विद्यालय पटखौली में नौ, सनराइज पब्लिक स्कूल में 13, बीबीएन कॉलेज में 13, मांनफोर्ट पब्लिक स्कूल में 22, डीएम एकेडमी में 22,मध्य विद्यालय नरईपुर में सात, सिटी मांटेसरी पब्लिक स्कूल में 15, संत टेरेसा हाई स्कूल में 16, बच्चे अनुपस्थित पाए गए . हालांकि इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसको लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट से लेकर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों भारी संख्या में तैनाती रही .बता दें कि बगहा दो के आदर्श मध्य विद्यालय पटखौली में एक परीक्षार्थी की संगीत की परीक्षा थी,जो अनुपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें