Bettiah : ठकराहा.
स्थानीय प्रखंड के मोतीपुर गांव में रविवार की सुबह करीब 10 बजे अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. देखते ही देखते आग की लपटे तेजी से फैल गयी और 20 से अधिक घरों को अपनी चपेट में ले लिया. वही घरों में रखे सभी सामान आवश्यक कागजात जलकर राख हो गए. धुंए के गुबार देख और चीख पुकार सुनकर इकट्ठा हुए स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की ठोस जानकारी नहीं मिली है. आग लगने की सूचना मिलते ही ठकराहा थाना और भितहा थाने में तैनात अग्निशमन दल छोटी दमकल के साथ मौके पर पहुंची. लेकिन विकराल आग के सामने अग्निशमन की छोटी गाड़ी अपर्याप्त साबित हुई. अंतत: ग्रामीणों ने पंप सेट मशीन की मदद से आग पर काबू पाया. वही मोतीपुर पंचायत के मुखिया झुन्नू मिश्र और सरपंच उमेश यादव ने बताया कि आग की शुरुआत शर्मा यादव के घर से हुई, जो देखते ही देखते पास के कई घरों तक फैल गयी. इस घटना में आधा दर्जन बकरी और एक पड़िया (भैंस का बच्चा) की जलने की खबर है. मौके पर मौजूद सीओ सुमित राज ने बताया कि फिलहाल घटना में नुकसान का आकलन किया जा रहा है और पीड़ित परिवारों को राहत उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है