9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 को महाराजा स्टेडियम में प्रथम खेलो इंडिया जनजातीय एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता

प्रथम खेलो इंडिया अनुसूचित जनजाति एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता का आयोजन 10 जनवरी को महाराजा स्टेडियम, बेतिया में किया जाएगा.

बेतिया. भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देश के आलोक में नेशनल फर्स्ट खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स 2026 का आयोजन 14 फरवरी 2026 को छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित है, जिसके तहत बिहार राज्य से प्रतिभाशाली अनुसूचित जनजाति महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों के चयन के लिए प्रथम खेलो इंडिया अनुसूचित जनजाति एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता का आयोजन 10 जनवरी को महाराजा स्टेडियम, बेतिया में किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में बिहार के किसी भी जिले के केवल अनुसूचित जनजाति वर्ग के महिला-पुरुष खिलाड़ी भाग ले सकेंगे और प्रतियोगिता ओपन कैटेगरी में आयोजित होगी, जिसमें चयन पूरी तरह खिलाड़ियों के प्रदर्शन और समय के आधार पर किया जाएगा. नेशनल ट्राइबल गेम्स 2026 में कुल सात खेल विधाएं तीरंदाजी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, हॉकी, कुश्ती, भारोतोलन एवं तैराकी शामिल हैं, जिनका उद्देश्य अनुसूचित जनजाति समुदाय के युवाओं में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देना, उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अवसर देना तथा सशक्तिकरण, समावेशन और विकास को प्रोत्साहित करना है. चयन प्रतियोगिता में महिला-पुरुष वर्ग के लिए 100, 200, 400, 800, 1500, 5000 एवं 10000 मीटर दौड़, 110 मीटर हार्डल्स (पुरुष), 100 मीटर हार्डल्स (महिला), 400 मीटर हार्डल्स, लंबी कूद, ऊँची कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक तथा 4 गुणे 100 मीटर एवं 4 गुणे 400 मीटर टीम रिले जैसे इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे. जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि प्रतिभागियों को आधार कार्ड की छायाप्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र राज्य के सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र के साथ 10 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 10 बजे महाराजा स्टेडियम, बेतिया में रिपोर्ट करना अनिवार्य है, अन्यथा खिलाड़ी चयन से वंचित रह जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि इस चयन प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु शारीरिक शिक्षा शिक्षकों, शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशकों एवं सभी खेल संघों का सहयोग लिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel