योगापट्टी. प्रखंड के मच्छरगांवा गांव के राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में श्री श्री 108 श्री सीताराम महायज्ञ सह 11 कन्याओं के सामूहिक विवाह को लेकर मंदिर परिसर में ग्रामीणों के साथ बैठक हुई. यज्ञ का आयोजन 28 मई से 5 जून तक होना है. बैठक की अध्यक्षता यज्ञ के कोषाध्यक्ष विक्रम प्रसाद ने की. बैठक में यज्ञ से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. कार्यकारिणी सदस्यों की समिति गठित की गई. कमेटी में वरिष्ठ अभिभावक और युवाओं को सम्मिलित किया गया. समिति के कार्यकारिणी सदस्यों को यज्ञ आयोजन से संबंधित कार्यों को लेकर सभी सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई. ताकि सब समय समय पर अपने-अपने मिली जिम्मेवारी का निर्वहन निष्ठा पूर्वक सच्चे मन से करें. जिससे महायज्ञ को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो स.के बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने यज्ञ को सफल बनाने के लिए बढ़ चढकर सहयोग करने की बात कही. नए अध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष दीपू कुमार, सचिव जयप्रकाश प्रसाद, उप सचिव बलराम प्रसाद, कोषाध्यक्ष विक्रम दास बाबा, उपकोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सोनी, संयोजक सनी कुमार, कार्यकारिणी सदस्य जवाहिर प्रसाद, मनोज कुमार, संतोष भगत, डॉ सुरेंद्र यादव, धर्मेंद्र कुमार होंगे. वहीं मौके पर व्यवस्थापक जोगिंदर प्रसाद, सक्रिय सदस्य विकास कुमार, रत्नाकर प्रसाद, टूना प्रसाद, गणेश प्रसाद, संजय सोनी, शंभू साह, मोहन माली, रामज़ी साह आदि लोग उपस्थिति रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है