लौरिया . स्थानीय एचपीसीएल चीनी मिल के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी प्रणय कुमार व महाप्रबंधक अजय पवार ने संयुक्त रूप से बताया कि एचपीसीएल लौरिया की ओर से गन्ना मूल्य का शत प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है. सभी किसानों के खाते में सीजन 23/24 का कुल 133 करोड़ का भुगतान किया गया है. पेराई सत्र के 130 दिन में कुल 43 लाख क्विंटल की गन्ना पेराई किया गया था. इस मद में किसानों का कुल एक-सौ सैंतीस करोड़ लगभग रुपए भुगतान किया गया है. मौके पर गन्ना प्रबंधक अजय तिवारी, जितेन्द्र पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है