begusarai news : बीहट. चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया-दो पंचायत के रूपनगर गंगा नदी घाट में सोमवार को डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान रूपनगर गांव के वार्ड-एक निवासी गोपाल यादव के करीब 27 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में की गयी है.
घटना के संबंध में जिला परिषद सदस्य नीतीश कुमार व सिमरिया-दो के पूर्व मुखिया रामानुज सिंह ने बताया कि मृतक मवेशी चराने के लिए बाया गंगा नदी अपने मवेशी के साथ पार कर रहा था. इसी दौरान यह घटना घटी और वह डूब गया. स्थानीय लोगों ने शव को तलाशने की बहुत कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद घटना की सूचना पाकर सिमरिया के गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम रबर वोट के साथ रूपनगर घाट पहुंची. इस दौरान घटना स्थल पर बरौनी सीओ सुरजकांत तथा चकिया थाना प्रभारी नीरज कुमार चौधरी घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की. वहीं लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया. चकिया थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया. इधर मृतक का शव मिलते ही मृतक के परिजनों के करुण विलाप से मौजूद लोगों की आंखें भर आयीं. मृतक को दो छोटी-छोटी पुत्री भी है. सीओ सूरजकांत ने बताया कि आपदा विभाग के तहत मिलने वाली लाभ मृतक के परिजनों को दिया जायेगा.मंझौल के कावर झील में नाव से गिरा मछुआरा, डूबने से मौत
मंझौल. कांवर झील में सोमवार की सुबह में मछली पीटने के क्रम में नाव से पानी में गिरकर मंझौल पंचायत 02 वार्ड 01 गारा पोखर निवासी रामोतार सहनी के 60 वर्षीय पुत्र खीरो सहनी की मौत हो गयी. 112 की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. मछुआरों ने बताया कि अहले सुबह झील में वह अकेले मछली पीटने गया हुआ था. मछली फंसाने वाले गोई उठाने के क्रम में वह नाव से झील के पानी में गिरकर डूब गया. बाद में दूसरे मछुआरों ने उसे मरा हुआ देखा तथा परिजनों आम लोगों एवं पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची. सीआइ संजीत कुमार ने नाविकों को अनिवार्य रूप से लाइफ जैकेट रखने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

