21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतरराष्ट्रीय मानकों पर यमुना भगत स्टेडियम को किया जा रहा तैयार

खेलो इंडिया यूथ गेम इवेंट में सीनियर महिला एवं पुरूष फुटबॉल खेल का मेजबानी करने वाली तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत यमुना भगत स्टेडियम खेल गांव बरौनी और बरौनी रिफाइनरी का स्टेडियम इतिहास लिखने को तैयार है.

तेघड़ा. खेलो इंडिया यूथ गेम इवेंट में सीनियर महिला एवं पुरूष फुटबॉल खेल का मेजबानी करने वाली तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत यमुना भगत स्टेडियम खेल गांव बरौनी और बरौनी रिफाइनरी का स्टेडियम इतिहास लिखने को तैयार है. बताते चलें कि 04 मई को प्रधानमंत्री विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से खेलो इंडिया यूथ गेम फुटबॉल इवेंट का उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर डीएम बेगूसराय के निर्देश पर दोनों स्टेडियम को सुसज्जित करने कार्य तीव्र गति से चल रहा है. इसी क्रम में तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के बरौनी एक पंचायत में स्थित जिला ही नहीं बल्कि बिहार के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम में एक यमुना भगत स्टेडियम की सुविधा व्यवस्था को लेकर लगातार प्रयासरत हैं. बताते चलें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत 4 मई से 15 मई तक होने जा रहे राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट की मेज़बानी बेगूसराय जिला करेगा और इस फुटबॉल टूर्नामेंट में आठ सीनियर पुरूष एवं आठ सीनियर महिला की टीमें भाग लेगी. तेघड़ा प्रखंड के बरौनी खेल गांव यमुना भगत स्टेडियम में पुरूष फुटबॉल टूर्नामेंट खेला जाएगा. इस भव्य आयोजन के लिए तेघड़ा अनुमंडल प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है. अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, जिनके मार्गदर्शन में यह आयोजन एक जनांदोलन का रूप लेता जा रहा है. एसडीओ राकेश कुमार कए नेतृत्व में यमुना भगत स्टेडियम को अंतराष्ट्रीय स्टेडियम का रूप दिया जा रहा है. जिसकी सुविधा व्यवस्था के लिए कुशल खेल कारीगर और इंजीनियर लगाये गये हैं. पूरे स्टेडियम को दुधिया लाइट से सजाया जा रहा है. स्टेडियम में दर्शकों को बैठने के लिए सीढ़ीनुमा गैलरी बनाई जा रही है. मैदान पर खिलाड़ियों को खेलने के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए मैदान के समतलीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मैदानशके अंदर और बाहर सीसी कैमरा के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. खिलाड़ियों के रहने, खाने, हाॅटल से मैदान जाने आने की लग्जरी व्यवस्था की गई है. और सबसे बड़ी बात है कि इतने बड़े आयोजन को लेकर एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार पूरी तैयारियों का निगरानी खूद कर रहे हैं.

22 कोषांगों का गठन, 472 खिलाड़ी और स्पोर्टिंग स्टाफ लेंगे भाग

एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि यूथ इंडिया यूथ गेम फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी मिलने के बाद खेल प्राधिकरण के अधिकारी, अपर मुख्य सचिव एवं डीएम तुषार सिंगला सहित अन्य पदाधिकारियों के निर्देश पर पिछले एक माह से लगातार तैयारी की जा रही है. और मैदान का भी निरीक्षण एवं सुविधा व्यवस्था का तैयारी किया जा रहा है. ताकि खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो. इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टॉफ, ऑफिसियल सहित लगभग 472 प्रतिभागी भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों के भोजन एवं ठहरने के लिये जिला प्रशासन द्वारा सात अच्छे होटलों की व्यवस्था की गयी है. साथ ही परिवहन पदाधिकारी द्वारा प्रतिभागियों के लिये सुरक्षा के साथ अच्छे वाहनों की भी व्यवस्था की गयी है. खिलाड़ियों के प्रैक्टिस करने के लिए केन्द्रीय विद्यालय मैदान, बीएमपी 08 मैदान एवं गांधी स्टेडियम को तैयार कराया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए कुल 22 कोषांगों का गठन किया गया है. सभी कोषांग का एक-एक नोडल पदाधिकारी का गठन किया गया है. प्रतिदिन डीएम बेगूसराय सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों से तैयारियों की समीक्षा ले रहे हैं. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के दौरान साफ-सफाई, सौंदर्याकरण के लिए नगर परिषद बरौनी, बीहट, तेघड़ा, एनएचएआई, नगर निगम बेगूसराय,आरसीडी एवं प्रचार-प्रसार के लिए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को जिम्मेवारी दी गयी है.

स्टेडियम के सौंदर्यीकरण व ब्रांडिंग को लेकर की जा रही तैयारी

एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार ने बताया कि बरौनी गांव यमुना भगत स्टेडियम के सौंदर्यीकरण और ब्रांडिंग की व्यापक तैयारी की जा रही है. स्टेडियम का रंग रोगन, स्टेडियम तक पीसीसी पहुंच पथ, अत्याधुनिक सुविधा से लैस ड्रेसिंग रूम, फ्रेश रूम को शानदार बनाया जा रहा है. इसके साथ ही आयोजन को देखते हुए स्टेडियम, स्कूल, कॉलेज, सड़कों और रेलवे परिसरों में सौंदर्यीकरण, रंग-रोगन और खेलो इंडिया ब्रांडिंग का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है. शिक्षण संस्थानों के माध्यम से खेल संस्कृति को जमीनी स्तर पर तक मजबूत किया जा रहा है. तेघड़ा अनुमंडल को मिली ऐतिहासिक मेज़बानी बिहार में पहली बार हो रहा है. फुटबॉल स्पर्धाओं का आयोजन बेगूसराय के लिए गौरव की बात है. और पदाधाकरी का अनुमान है कि 10 हजार से अधिक दर्शक इन मैचों को देखने पहुंचेंगे.

ऐतिहासिक पल के लिए एसडीओ की लोगों से अपील

एसडीओ राकेश कुमार ने कहा कि यह केवल एक खेल का आयोजन नहीं, बल्कि हमारे युवाओं के आत्मविश्वास, जिले की पहचान और हमारे सामूहिक प्रयासों का प्रतीक है. उन्होंने के क्षेत्र के नागरिकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों और युवाओं से इस ऐतिहासिक आयोजन को जन उत्सव में बदलने में सहभागी बनने की अपील की. तेघड़ा को एक आदर्श खेल नगर के रूप में उभारना अपना लक्ष्य बताया है. साथ ही उन्होंने संदेश जारी करते हुए कहा है कि तेघड़ा सिर्फ आयोजन स्थल नहीं, एक संदेश है कि बिहार तैयार है, सक्षम है और देश को दिखा सकता है कि वह खेल का हब यानी नई राजधानी बनने का दमखम रखता है. साथ ही उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने और स्वच्छता, सज्जा, सुरक्षा और स्वागत के हर पहलू में भागीदारी करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel