13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सैकड़ों छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री का किया गया वितरण

बीहट नगर परिषद के मालती हनुमान मंदिर के समीप सैकड़ों छठ व्रतियों के बीच नारियल, केतारी, सेव, केला व अन्य पूजन सामग्री का वितरण सामाजिक कार्यकर्ता सह संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज के शिष्य विनोद कुमार राय ने किया.

बेगूसराय. बीहट नगर परिषद के मालती हनुमान मंदिर के समीप सैकड़ों छठ व्रतियों के बीच नारियल, केतारी, सेव, केला व अन्य पूजन सामग्री का वितरण सामाजिक कार्यकर्ता सह संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज के शिष्य विनोद कुमार राय ने किया. इस मौके पर श्री राय ने कहा कि लोक आस्था का इस पवित्र पर्व के मौके पर छठ व्रतियों से आशीर्वाद प्राप्त करना अपने जीवन का सौभाग्य समझता हूं. इस मौके पर श्री राय ने छठ व्रतियों को कंबल भी प्रदान किया. मौके पर राजू कुमार राय, शभु राय, फूलचंद शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे. वहीं बखरी (नगर) प्रतिनिधि के अनुसार छठ पर्व के अवसर पर सार्वजनिक नव दुर्गा स्थान ढाला चौक बखरी की ओर से करीब 5000 साड़ी का वितरण किया गया. निशिहरा चकचनरपत, रौता मुसहरी, सुग्गा मुसहरी , बहुरा मामा शांति टोला, गोढ़ीयारी,सलोना, बहोर चक,बैरवा, पासवान टोला स्टेशन आदि गांवों में जाकर मेला समिति के सदस्यों ने छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया. मौके पर अध्यक्ष शिवसहनी उपाध्यक्ष शंकर सहनी, ओमप्रकाश केसरी सचिव रवि कुमार सहनी सह सचिव अशोक यादव, सियाराम पासवान कोषाध्यक्ष अमरजीत सहनी,अंकेक्षक सुरेश सहनी,रामचन्द्र सहनी ,रामप्रसाद सहनी , राजकुमार सहनी दिलीप,संतोष, सुबोध रंजीत आदि सदस्यों ने वितरण में सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel