बीहट. बिहार में चल रहे विशेष सर्वेक्षण के तहत सभी जिलों में त्रिसीमाना (तीन सीमाओं का निर्धारण) कार्य शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में बेगूसराय के बरौनी अंचल के मौजा-पिपरा देवस बारो मोहम्मदपुर (474), पिपरा देवस 473, सिमरौना में त्रिसीमाना सत्यापन कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया गया. इस महत्वपूर्ण कार्य में विशेष सर्वेक्षण अमीन जयप्रकाश सिंह, नीलम कुमारी रिंकी कुमारी, संध्या कुमारी, सतीश कुमार, अजीत कुमार ने भागीदारी निभायी. त्रिसीमाना सत्यापन के लिए मुस्तकिल खोजने की प्रक्रिया भी पूरी की गयी, जिससे क्षेत्र के भूमि विवादों के समाधान में सहायता मिलेगी. कार्यक्रम में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी प्राची सिन्हा एवं विशेष सर्वेक्षण कानूनगो शकुंतला देवी भी मौजूद थी. उन्होंने सत्यापन कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि त्रिसीमाना सत्यापन न केवल सीमांकन प्रक्रिया को पारदर्शी बनायेगा, बल्कि इससे भूमि स्वामित्व से जुड़े विवादों को भी कम किया जा सकेगा. त्रिसीमाना सत्यापन से प्रत्येक भूखंड की सटीक जानकारी दर्ज की जा रही है, जिससे भविष्य में जमीन संबंधी समस्याओं से बचा जा सकेगा. हमारी टीम पूरी निष्ठा और ईमानदारी से इस कार्य को सफल बनाने में जुटी हुई है. सरकार के निर्देशानुसार त्रिसीमाना सत्यापन कार्य को तीव्र गति से आगे बढ़ाया जा रहा है, ताकि सभी भूखंडों का सटीक सीमांकन सुनिश्चित हो सके. इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद नागरिकों को अपनी भूमि से जुड़े स्पष्ट अभिलेख प्राप्त होंगे, जिससे स्वामित्व को लेकर कोई भ्रम न रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है