18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंडों में महिला संवाद रथ रवाना, योजनाओं की मिली जानकारी

राज्यव्यापी महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को हो गयी. राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री द्वारा पटना में महिला संवाद गतिविधियों की शुरुआत को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विजय कारगिल सभागार में जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला की उपस्थिति में अनुश्रवण समिति के अन्य सदस्यों ने भाग लिया.

बेगूसराय. राज्यव्यापी महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को हो गयी. राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री द्वारा पटना में महिला संवाद गतिविधियों की शुरुआत को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विजय कारगिल सभागार में जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला की उपस्थिति में अनुश्रवण समिति के अन्य सदस्यों ने भाग लिया. मुख्यमंत्री द्वारा महिला संवाद यात्रा के उद्घाटन उपरांत जिलाधिकारी सिंगला ने बेगूसराय जिले के प्रखंडों में महिला संवाद का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर एवं संवाद रथ को रवाना कर किया. मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि महिला संवाद जिले के सभी प्रखंडों के 1885 जीविका ग्राम संगठनों में आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार द्वारा महिलाओं से जुड़ी योजनाओं के बारे में महिलाओं को विभिन्न माध्यमों से जानकारी दी जायेगी. मौके पर उप विकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, ओएसडी किशन कुमार, डीटीओ मनोज कुमार, सीएस अशोक कुमार, मनरेगा डीपीओ बिट्टू कुमार, जीविका के डीपीएम अविनाश कुमार सहित महिला संवाद अनुश्रवण समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम के पहले दिन बेगूसराय सदर प्रखंड के अयोध्या प्रसाद उच्च विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला भी शामिल हुए.

मुख्यमंत्री ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महिला संवाद का किया शुभारंभ

महिला संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर डीएम एवं अन्य महिलाओं ने सयुंक्त रूप से किया. अपने संबोधन में डीएम ने कहा कि यह एक मौका है जब महिलाओं को उनकी योजनाओं के बारे में इतने विस्तार से जानकारी दी जा रही है. उन्होंने महिलाओं से उनकी अपेक्षाओं, आकांक्षों आदि के बारे में जानकारी भी लिया. मौके पर विभिन्न योजनाओं की लाभार्थियों द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं से उन्हें हुए लाभों के बारे में जानकारी दिया गया. इस अवसर पर दीदियों को फिल्मों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं एवं उप विकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, ओएसडी किशन कुमार, डीटीओ मनोज कुमार, सीएस अशोक कुमार, मनरेगा डीपीओ बिट्टू कुमार, जीविका के डीपीएम अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे.

जिले के 1885 जीविका ग्राम संगठनों में होंगे महिला संवाद

महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए बेगूसराय के विभिन्न प्रखंडों के 1885 जीविका ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. शुक्रवार को 14 प्रखंडों के 16 स्थानों पर महिला संवाद का आयोजन किया गया. सदर प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में जहां जिला पदाधिकारी खुद उपस्थित रहे, वहीं विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे. जिले में 59 दिनों में कुल 1885 कार्यक्रमों का आयोजन होगा. जिसमें 5 लाख जीविका एवं गैर जीविका दीदियां शामिल होंगी. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिले में कुल 16 प्रचार रथ ग्रामीण विकास विभाग द्वारा उपलब्ध करवाया गया है. प्रति दिन 16 कार्यक्रम सुबह एवं 16 कार्यक्रम शाम यानि प्रतिदिन 32 कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम द्वारा राज्य सरकार महिलाओं से सरकारी योजनाओं के प्रति उनकी आकांक्षाओं एवं अपेक्षाओं के बारे में जानकारी लेगी एवं उसके अनुसार योजनाओं का निर्माण करेगी. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा आरक्षण, बिहार राज्य महिला सशक्तिकरण नीति 2015, नशा मुक्ति अभियान, बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान, जीविका, सतत जीविकोपार्जन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, सीएम बालिका पोशाक योजना आदि द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel