नावकोठी. प्रखंड के समसा पंचायत के राधिका जीविका महिला ग्राम संगठन तथा राजा जीविका ग्राम महिला संगठन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया. बीपीएम मनोरंजन कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए महिला संवाद में आयी महिलाओं का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि संवाद कार्यक्रम में जुटी महिलाओं की भीड़ इस बात की साक्षी है कि जीविका में जुड़ने के बाद ये घर की चहारदीवारी तक ही सीमित नहीं है. घर से बाहर निकल कर अपने आप को सामाजिक एवं आर्थिक क्षेत्र में सशक्त हुई है.इस अवसर पर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से महिलाओं के जीवन में आये बदलावों को प्रचार रथ में लगे एलईडी पर फिल्मों के द्वारा दिखाया गया.राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए चलाये जा रहे योजनाओं से लाभ लेने के तरीके के संबंध में जानकारी संबंधित फ्लीपकार्ड का वितरण किया गया. योजनाओं का लाभ ले चुकी महिलाओं ने अपने-अपने अनुभवों का साझा करते हुए लाभ लेने की अपील की. लाभार्थी महिलाओं ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बदौलत वे सामाजिक तथा आर्थिक रूप से सशक्त हुई है. अपनी अनुभवों को भी साझा किया. मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक रूपम कुमारी, सामुदायिक समन्वयक रीमा देवी, विकास कुमार, अर्चना कुमारी, दुलारचंद राम के अतिरिक्त काफी संख्या में महिलाओं ने शिरकत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है