बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के समीप एनएच 28 पर रविवार की शाम अनियंत्रित बाइक पलट जाने से एक महिला घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया. घायल महिला की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के ढ़ोली संकरा गांव निवासी रोहित कुमार की पत्नी पूजा कुमारी के रूप में की गयी है. घायल महिला के पति रोहित ने बताया कि हम अपने बाइक से पत्नी व छोटे बच्चे के साथ सिमरिया शादी कार्यक्रम से वापस अपने घर जा रहा था. झमटिया गांव के समीप पहुंचते ही एनएच 28 के गढ्ढे में बाइक का चक्का जाते ही बाइक अनियंत्रित हो गया और हमारी पत्नी ने एच 28 पर जा गिरी. जिससे वह घायल हो गयी.वही हम अपने बच्चे को साथ सड़क के किनारे जा गिरे जिससे बाल-बाल बच गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

