वीरपुर. शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में यज्ञ समिति द्वारा आयोजित अखिल विश्व गायत्री परिवार के चार दिवसीय 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी मटिहानी में जोर-शोर से प्रारंभ हो गयी है. आगामी चार दिसंबर से शुरू होने वाले इस महायज्ञ के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए कलश शोभायात्रा निकाली जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक कार्यक्रम का संदेश पहुंच सके. इसी क्रम में शनिवार को कलश शोभायात्रा का जत्था वीरपुर प्रखंड के नौला सहित कई गांवों में पहुंचा. ग्रामीण ने क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान स्थानीय श्रद्धालु बड़ी संख्या में शोभायात्रा से जुड़े और जगह-जगह गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया. महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की सक्रिय भागीदारी से पूरा वातावरण आध्यात्मिक रंग में सराबोर हो उठा. गायत्री परिवार के सदस्यों ने ग्रामीणों से मटिहानी में चार दिसंबर से शुरू हो रहे महायज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की. वहीं स्थानीय लोगों ने आयोजन के प्रति उत्साह व्यक्त करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. मौके पर डा. पूजन सिंह, मंटून पासवान, सच्चि नारायण सिंह, रामयतन पोद्दार, अनिल सिंह, संयुक्त लाल महतो सहित कई श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा जत्था का गर्मजोशी से स्वागत किया. ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भागीदारी निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

