गढ़पुरा. गढ़पुरा प्रखंड में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण का काम रविवार से आरंभ हो चुका है. इस संबंध में बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी बीएलओ मतदाता के घर-घर पहुंचकर उनके नामों का सत्यापन करेगा. उन्होंने बताया कि सभी मतदाताओं को अपना अपना कागजात बीएलओ को उपलब्ध करायेंगे. उन्होंने बताया कि बीएलओ के द्वारा कुल ग्यारह वैकल्पिक कागजात की मांग की जायेगी, उनमें से आवश्यक कागजात को उपलब्ध करवाना अनिवार्य है. बीडीओ ने सभी लोगों को इसके लिए बीएलओ को सहयोग करने की बात कही है. इसको लेकर बीडीओ विभिन्न क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिये. इधर अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सन्नी कुमार सौरभ ने बताया कि गढ़पुरा प्रखंड के सभी बीएलओ अपने अपने अपने मतदान केंद्र क्षेत्र के डोर टू डोर पहुंचकर मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण करेंगे. उन्होंने बताया कि लोगों को अगर किसी तरह की दिक्क़त हों, तो इससे संबंधित विशेष जानकारी के लिए प्रखंड कार्यालय एवं अनुमंडल कार्यालय में सहायता केंद्र बनाया गया है. यहां पहुंचकर आप इस संबध में जानकारी ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

