13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान, मतदान के लिए किया प्रेरित

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम तुषार सिंगला के निर्देश पर पूरे जिले में स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है.

बेगूसराय. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम तुषार सिंगला के निर्देश पर पूरे जिले में स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिला प्रशासन की पूरी टीम लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय रूप से प्रयासरत है. स्वीप कोषांग के नेतृत्व में आंगनबाड़ी सेविकाएं, जीविका दीदी आदि द्वारा मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रयोग के लिये प्रेरित किया जा रहा है. साथ ही मतदाताओं को मतदान की सरल प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं भयमुक्त रूप से सम्पन्न कराने के लिए की जा रही पहलों से भी अवगत कराया जा रहा है. मतदाताओं को मतदान से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये 1950 की भी जानकारी दी जा रही है. अब तक 270 मतदाताओं ने 1950 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त की है. जिले के सभी विधान सभा क्षेत्र में बीएलओ द्वारा भी लगातार पर्ची का वितरण किया जा रहा है ताकि मतदाताओं को उनके बूथ एवं क्रम संख्या की जानकारी प्राप्त हो सके. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को शत-प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण करने का निर्देश दिया है, ताकि मतदाताओं को अपने मतदान केंद्र पहुंचने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो.

बखरी में दो लाख 94 हजार 188 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

बखरी. बखरी विधानसभा में आगामी छह नवंबर को मतदान होना है.लोकतंत्र के इस महापर्व में एक लाख पचपन हजार तीन सौ बत्तीस पुरुष और एक लाख अड़तीस हजार आठ सौ अड़तालीस महिला सहित कुल दो लाख चौरानवे हजार एक सौ अट्ठासी मतदाता मतदान कर प्रत्याशियों की किस्मत तय करेंगे.इनमें आठ ट्रांसजेंडर मतदाता भी शामिल हैं.सर्विस वोटरों की कुल संख्या 247 है. जिनमें 229 पुरुष और 18 महिला मतदाता शामिल हैं.जानकारी देते हुए निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने कहा कि स्वच्छ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव करवाये जाने को लेकर सारी प्रशासनिक कवायद पूरी कर ली गई है.मतदाताओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है.मतदाता निडर होकर अपने चुनिंदा उम्मीदवार को मत देंगे.विधानसभा के चार प्रखंड में कुल 366 बूथ बनाए गए हैं.जहां सभी मतदाता अपना मतदान करेंगे.इनमें से 218 बूथों को क्रिटिकल एवं वलनरेबल श्रेणी में रखा गया है.वही बचे 148 बूथ सामान्य श्रेणी के हैं.इन बूथों को 32 सेक्टरों में बांटकर चुनाव करवाया जा रहा है.जहां 20 माइक्रो ऑबर्जर चुनाव की निगरानी करेंगे.साथ ही प्रत्येक बूथों पर लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है. एसडीएम ने कहा कि हर सूरत में व्यवस्थित तरीके से चुनाव कराया जाएगा. प्रत्येक बूथों का प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel