22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शतरंज प्रतियोगिता के बालक वर्ग में विष्णु वैभव ने शिवम राज को हराया

बेगूसराय शतरंज अकादमी के द्वारा व प्रायोजित दून पब्लिक स्कूल, में चल रहे बिहार राज्य (अंडर-11) शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को चौथे चक्र के परिणाम में भी काफी उलट-पुलट रहा.

बेगूसराय. बेगूसराय शतरंज अकादमी के द्वारा व प्रायोजित दून पब्लिक स्कूल, में चल रहे बिहार राज्य (अंडर-11) शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को चौथे चक्र के परिणाम में भी काफी उलट-पुलट रहा. इस दिन के मैच का उद्घाटन ऑल बिहार शतरंज के संयुक्त सचिव शिव प्रिया भारद्वाज ने किया एवं दून पब्लिक स्कूल के प्राचार्य जी के सिंह के साथ अकादमी कोषाध्यक्ष स्वीटी कुमारी व अकादमी सलाहकार संजीव कुमार शामिल रहे. बेगूसराय शतरंज अकादमी के सलाहकार संजीव कुमार ने बताया कि चौथे राउंड की समाप्ति के बाद बालक वर्ग में विष्णु वैभव (बेगूसराय 4) ने शिवम् राज (मधुबनी, 3) को हराया, वहीं दूसरे बोर्ड पर अजिष्णु राज (नवादा-4) ने अद्विवीक (पटना, 3) वहीं तीसरे बोर्ड पे मानस (पटना, 4) ने सिद्धार्थ शांडिल्य (मुजफ्फपुर, 3) को, चौथे बोर्ड पे शिवोश वरनवाल (पं चम्पारण) ने मेदान्त सिंह (पटना 2) को हराया.पांचवा बोर्ड पर नभ कुमार (पटना) (3) ने आनंद शौर्य (सहरसा, 3) में ड्रा रहा. छठा बोर्ड पर देवांश केसरी (पटना, 3) ने चिराग मनोहर (बेगूसराय 2) को हराया. सातवां बोर्ड पे आयुष राज (पटना, 3 ) ने हर्ष भारती (वैशाली, 2) को हराया. आठवां बोर्ड पे प्रांशु सिंह (पुर्णिया -3) ने याशु यशस्वी (नवादा, २) को छाया. नवीं बोर्ड चे आकाश आनंद मन (पटना, 3) ने मिहिर केतुमन को धोया. दसवां बोर्ड पे आयुष कुमार पटना (3) ने अभयाण बहादुर सिंह (रोहतास, 2) को हराया. वहीं बालिका वर्ग में टॉप बोर्ड पे धानवी कर्मकार (किशनगंज,3) मनीषा यादव (दरभंगा, 3) के बीच बाजी ड्रॉ रही. वहीं दूसरे बोर्ड पर वंशिका महेश्वरी (पटना,) ने राजश्री (पटना) को हराया. तीसरे बोर्ड पर अंकिता राज (पटना, 3) ने अराध्या प्रकाश (मुंगेर,23) को हराया. चौथे बोर्ड पे मैच प्रीति सिन्हा पटना के बीच बाजी ड्रा रही. वहीं पाचवां बोर्ड पर आरोही सागर (पटना) ने वैष्णवी को हराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

आवारा कुत्तों पर कार्रवाई

आवारा कुत्तों पर कार्रवाई कितनी उचित है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel