21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिनों से नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा

क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी से बहुउद्देशीय जलापूर्ति परियोजना के तहत पांच पंचायतों में पहुंचाया जाने वाला शुद्ध पेयजल विगत दो दिनों से ठप पड़ा है.

चेरियाबरियारपुर. क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी से बहुउद्देशीय जलापूर्ति परियोजना के तहत पांच पंचायतों में पहुंचाया जाने वाला शुद्ध पेयजल विगत दो दिनों से ठप पड़ा है. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. इस संबंध में दर्जनों लोगों ने अपना हस्ताक्षर कर एक आवेदन जिलाधिकारी को भेजा है. उक्त आवेदन में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह,अगम कुमार, अरविंद कुमार, छोटू कुमार, सुधांशु कुमार गौतम, धर्मेन्द्र साह, सत्यम कुमार आदि ने बताया है कि उक्त जलापूर्ति परियोजना से श्रीपुर, खांजहांपुर, चेरियाबरियारपुर, मेहदा शाहपुर एवं पबड़ा पंचायत में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाती है. परंतु दो दिनों से ठप हो जाने के कारण लगभग 50 हजार की आबादी प्रभावित हैं. तथा शुद्ध पेयजल के लिए दर-बदर भटकने को मजबूर हैं. परियोजना स्थल पर जब कोई शिकायत करने पहुंचते हैं तो वहां मौजूद कर्मचारी तरह तरह का बहाना बनाते हैं. साथ ही वरीय अधिकारी से ना तो बात करने देते हैं. और ना ही भेंट करने ही देते हैं. जिससे ग्रामीणों में काफ़ी आक्रोश बढ़ता जा रहा है. साथ ही आवेदन में लोगों ने कहा है कि हम लोग आशान्वित होकर श्रीमान को गुहार लगा रहे हैं. कि बंद पड़े बहुउद्देशीय जलापूर्ति परियोजना को अविलंब चालू करवा कर आम लोगों को राहत पहुंचाने का काम करेंगे. ताकि बाध्य होकर लोगों को सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होना नहीं पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel