बेगूसराय. इंडियनऑयल की बरौनी रिफ़ाइनरी ने अधिगम एवं विकास केंद्र में समापन सत्र आयोजित किया,जहां सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कार्यकारी निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश द्वारा सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रवींद्र भगत, पुलिस उपमहानिरीक्षक, समूह विकास केंद्र, मोकामा, पटना, उपस्थित रहे जिन्होंने इस तरह की नवीन और सहभागी पहलों के माध्यम से जागरूकता प्रयासों की सराहना की. उन्होने ईमानदारी की संस्कृति को मजबूत करने के लिए इन जागरूकता कार्यक्रमों के महत्व को रेखांकित किया. सप्ताह के दौरान आयोजित सभी गतिविधियों को संकलित करते हुए एक सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 वीडियो भी प्रदर्शित किया गया. बरौनी रिफ़ाइनरी ने समाज में ईमानदारी, पारदर्शिता और सामूहिक ज़िम्मेदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रभावशाली गतिविधियों के अंतर्गत “सतर्कता हमारी साझी ज़िम्मेदारी विषय पर नुक्कड़ नाटक का सफल मंचन किया. भ्रष्टाचार केखिलाफ नुक्कड़ नाटक का मंचन बीआर डीएवी स्कूल टाउनशिप, पॉलीटेक्निक कॉलेज बेगूसराय, रिफ़ाइनरी टाउनशिप मार्केट, केंद्रीय विद्यालय, रिफ़ाइनरी गेट, गोविन्दपुर स्कूल , बेगूसराय रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर किया गया. जिसमें उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों को कलाकारों ने अपने गीत संगीत व अभिनय के माध्यम से सत्यनिष्ठा व आत्मनिर्भरता की राह पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए भ्रष्टाचार से मुक्ति का संकल्प दिलाया. जागरूकता अभियान में रचनात्मक आयाम जोड़ते हुए रिफ़ाइनरी टाउनशिप में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवियों जैसे कि डॉ. अर्जुन सिसोदिया एवं डॉ. रसिक गुप्ता तथा अन्य प्रसिद्ध कवियों प्रफुल्ल मिश्रा, संजीव मुकेश, शेफालिका झा और केशव प्रभाकर ने भाग लिया. उनकी भावपूर्ण कविताओं ने साहित्य को सामाजिक चेतना के साथ मिश्रित किया और श्रोताओं को कविता और हास्य के माध्यम से सतर्कता और जवाबदेही के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया. इसकी जानकारी देते हुए कॉर्पोरेट संचार अधिकारी अर्पिता पटेल ने बताया कि बरौनी रिफ़ाइनरी अपने सभी प्रयासों में पारदर्शिता, ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की अपनी विरासत को कायम रखती आई है और एक भ्रष्टाचार-मुक्त और ज़िम्मेदार संगठनात्मक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

