खोदावंदपुर. भाजपा मंडल कार्यसमिति खोदावंदपुर की बैठक रविवार को बरियारपुर पश्चिमी गांव के अरुण कुमार गुप्ता के आवासीय परिसर में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास भारती एवं प्रखंड संयोजक अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व पार्टी के जिला महामंत्री राम प्रवेश सहनी ने आतंकियों को पालने व संरक्षण देने वाले पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर सैकड़ों आतंकियों को मार गिराने के मामले में भरतीय सेना के सौर्य बल की प्रशंसा की. उन्होंने इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भूरी-भूरी प्रशंसा की. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अशोक कुमार, पार्टी की नवनियुक्त जिला मंत्री पल्लवी कुमारी, सांसद प्रतिनिधि उपेन्द्र सहनी, मंडल महामंत्री रामचन्द्र महतो, ललित पासवान, कोषाध्यक्ष जवाहर चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार झा, अरुण कुमार गुप्ता, अनिल कुशवाहा, सूर्यनारायण महतो, संजीत कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ रंजीत सिंह, शशिभूषण महतो, राजीव कुशवाहा, रामध्यान महतो, सत्य नारायण शर्मा, रामसागर महतो, अमित कुमार अंशुमन, नंदलाल ठाकुर, ललित कुमार हितैषी आदि ने अपने विचार रखें. कार्यक्रम के अंत में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शौर्य तिरंगा यात्रा बरियारपुर पश्चिमी गांव से सदर बाजार तक निकाली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है