7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रैंगिंग को लेकर नवोदय में बवाल, 18 घंटे तक कमरे में बंद रहे जूनियर स्टूडेंट

जवाहर नवोदय विद्यालय में एक बार फिर जूनियर छात्रों के साथ रैंगिंग का मामला सामने आया है. इसके बाद सीनियर के डर से जूनियर छात्र 18 घंटा तक अपने कमरे में बंद रहे.

बेगूसराय. जवाहर नवोदय विद्यालय में एक बार फिर जूनियर छात्रों के साथ रैंगिंग का मामला सामने आया है. इसके बाद सीनियर के डर से जूनियर छात्र 18 घंटा तक अपने कमरे में बंद रहे. बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर छात्रों को बाहर निकलवाया. घटना के संबंध में विद्यालय प्रबंधन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. बताया जा रहा है कि 12वीं क्लास में गए छात्र दसवीं में गए छात्रों को परेशान करते थे. जूनियर छात्र ने प्रबंधन से शिकायत तो उनकी बात सुनने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ. इसके बाद रात में दसवीं क्लास के 10-12 स्टूडेंट अपने कमरे में जाकर बंद हो गये. सुबह में फिर सीनियर और जूनियर के बीच बहस हो गया. जानकारी मिलते ही प्रिंसिपल पहुंचे और उन्होंने छात्रों को समझाया, लेकिन जूनियर काफी डरे हुए थे और कमरे से निकलने के लिए तैयार नहीं हुए. इसके बाद दोपहर में इसकी सूचना नगर थाने को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जूनियर छात्रों को बाहर निकलवाने का प्रयास किया. लेकिन सफल नहीं हो सके. करीब दो घंटे की कोशिश के बाद जूनियर छात्र कमरे से बाहर निकले. उन्हें पुलिस एवं प्रबंधन द्वारा समझाया गया. जिसके बाद मामला शांत हो सका. इस दौरान मीडिया कर्मी विद्यालय पहुंचे तो गेट में ताला लगवा दिया और किसी को भी अंदर आने से रोक दिया. इस संबंध प्रिंसिपल से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन वह कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. कहना है की छोटी-छोटी घटनाएं होती ही रहती है. इस संबंध में छात्रों को समझा कर बाहर निकले पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि स्कूल में सीनियर-जूनियर के बीच बवाल हो गया. जूनियर छात्र सुबह से ही रूम बंद करके अंदर पैक हो गए थे. काफी समझाने पर भी उन लोगों ने रूम नहीं खोला. उसके बाद और पुलिस पदाधिकारी को बुलाया गया तथा काफी समझाने पर बच्चों ने गेट खोला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel