बखरी. बखरी में आपसी जमीन बंटवारे को लेकर चाचा ने अपने सगे भतीजा की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों में जहां कोहराम मच गया. वहीं घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. घटना बखरी थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड नंबर-19 मक्खाचक मोहल्ले की है.मृतक मक्खाचक मोहल्ला के रहने वाले विनोद साह का 18 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार के रूप में पहचान की गई है. मारपीट में मृतक अभिमन्यु के चाचा बिट्टू साह एवं रिश्ते के भाई राजन कुमार घायल हो गए. जिनका इलाज चल रहा है.सूचना मिलते ही बखरी डीएसपी कुंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण में कर कुछ लोगों को हिरासत में ले पूछताछ की जा रही है.लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के संबंध में मृतक अभिमन्यु के चाचा बिट्टू साह सहित अन्य लोगों ने बताया कि घर के बगल में ही साढ़े 10 कट्ठा पुश्तैनी जमीन है.तीनों भाई में इसका बंटवारा हो चुका था.लेकिन अर्जुन साह जबरदस्ती विनोद साह के हिस्से की आगे की जमीन पर घर बनाना चाहता था.जिसको लेकर सुबह में विवाद हुआ था.उस समय स्थानीय लोगों ने मामले को शांत करा दिया. इसके बाद गांव में ही एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी, जिसमें सभी लोग अंतिम संस्कार में गए हुए थे.इसी दौरान दोपहर में फिर विवाद शुरू हो गया और अर्जुन साह ने ईंट से हमला कर अभिमन्यु कुमार को मार दिया.बचाने गए बिट्टू एवं राजन की भी पिटाई कर दी.अभिमन्यु के मौत के बाद कोहराम मच गया और मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई.भीड़ में से किसी ने सूचना दी तो बखरी थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पहुंचे.उन्होंने मामले को शांत करने का प्रयास किया.इसके बाद बखरी डीएसपी कुंदन कुमार भी पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गए. डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में हुई मारपीट में अभिमन्यु की कुमार की मौत हुई है.मामले में कुछ को हिरासत में लेकर पूछताछ एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है.लोगों ने बताया कि मृतक दो भाइयों में बड़ा और मिलनसार स्वभाव का था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

