साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहोक पंचायत के गोविंदपुर नवटोलिया गांव में छापेमारी कर पुलिस ने दो देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया.इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नवटोलिया वार्ड 8 निवासी सिकंदर यादव का पुत्र अमरजीत कुमार के घर में अवैध हथियार छुपाकर रखा है. सूचना के आधार पर शनिवार को दिन में नवटोलिया गांव पहुंचकर पुलिस द्वारा घर की घेराबंदी कर दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके घर में रखा दो देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ.हथियार बरामद होने पर हथियार को जब्त कर गोविंदपुर निवासी सिकंदर यादव का 24 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार और 19 वर्षीय रणवीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

