भगवानपुर. थाना क्षेत्र अन्तर्गत औगान गांव स्थित पिपरा-समसा पीडब्ल्यूडी पथ पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उक्त घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई. ग्रामीणों की मदद से दोनों घायल युवक को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. दुर्घटनाग्रस्त घायल युवक की पहचान रसलपुर गांव निवासी दिलीप सहनी के करीब 21 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार व तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आलापुर गांव निवासी करीब 22 वर्षीय कन्हैया कुमार के रूप में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रसलपुर की ओर से आ रहे पल्सर बाइक पर सवार दोनों युवक अनियंत्रित होकर औगान गांव स्थित बीएसएनएल टावर के पास पिपरा समसा पीडब्ल्यूडी पथ पर दुर्घटनाग्रस्त हो कर गंभीर रूप से दोनों युवक घायल हो गया. उक्त घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पीएचसी परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ गई. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही डायल 112 टीम के पुलिस पदाधिकारी एसआई दिलीप कुमार सिंह, सैफ चालक नीरज कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन करते हुए दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर थाने को सुपुर्द कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

