बखरी. बखरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल किया है.जहां 33 बोतल विदेशी शराब को तस्करी के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था. वहीं गिरफ्तार तस्करों की पहचान गोढ़ियारी निवासी दरोगी सहनी के पुत्र मुकेश सहनी एवं मेदो सहनी के पुत्र शोभा सहनी के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके से रॉयल स्टैग 750 एमएल की 8 बोतलें और इम्पीरियल ब्लू 750 एमएल की 25 बोतलें बरामद की हैं.इसके अलावा शराब की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुचित कुमार ने बताया कि क्षेत्र में शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे अपराध में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में शराब माफियाओं के बीच हड़कंप देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

