बलिया. स्थानीय पुलिस नशीले पदार्थ के विरुद्ध लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर सफलता अर्जित कर रही है. जिस क्रम में रविवार के अगले सुबह थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित रेलवे माल गोदाम के समीप एक अर्टिगा कार की चेकिंग के दौरान पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में स्मैक बरामद किया है. साथ ही इस धंधे में संलिप्त दो धंधेबाज को भी मौके से ही गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से खगड़िया के रास्ते स्मैक बेगूसराय डिलीवरी करने को लेकर एक सफेद आर्टिका कर से धंधेबाज ले जा रहे है. जिस सूचना पर जिला असूचना इकाई के सहयोग से थाना क्षेत्र के लखमिनियां रेलवे माल गोदाम के समीप से वाहन चेकिंग के दौरान एक अर्टिगा कार को रोककर जांच की गयी. जांच के दौरान वाहन से 212.54 ग्राम स्मैक बरामद किया गया. जिसकी बाजार मूल्य लाखों में आंकी जा रही है. जिस कार से स्मैक बरामद की गयी है. वहीं कार से दो मोबाइल एक भूरा रंग का पर्स जिसमें आधार एवं पैन कार्ड बरामद की गयी. साथ ही एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी राम शगुन महतो के पुत्र दिलीप महतो के रूप में हुई है. जबकि दूसरा कारोबारी बेगूसराय जिला के तेघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर पूर्वी टोला निवासी यदुनंदन सिंह के पुत्र राजेश सिंह के रूप में हुई है. दोनों कारोबारी के विरुद्ध स्थानीय थाना में कांड संख्या 496/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

