बेगूसराय. बेगूसराय स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर गाड़ी संख्या 15280 डाउन से गाड़ी से चढ़ने उतरने के दौरान महिलाओं का गहना चोरी करने वालों को आरपीएफ ने खदेड़ कर गिरफ्तार किया. इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट कमांडर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों के द्वारा चोर-चोर का हल्ला होने पर खदेड़ कर ऐसे दो अपराधियों को पकड़ा गया. जिसकी पहचान नगर थाना क्षेत्र निवासी रोहित राम के पुत्र गोलू कुमार एवं गाछी टोला निवासी किंतु पासवान के पुत्र कृष पासवान के रूप में की गयी. पोस्ट कमांडर ने बताया कि पीड़ित महिला रूपा कुमारी एवं अन्य ने अपने-अपने गहने की पहचान की. पीड़ित महिलाओं के द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर रेल थाना बेगूसराय में मामला दर्ज किया गया. वहीं उक्त कार्यवाई में आरपीएफ पुलिसकर्मी श्रीनिवास कुमार, जीआरपी उपनिरीक्षक रमेश पासवान, सहायक अवर निरीक्षक जीआरपी उमेश रजक, आरपीएफ पुलिसकर्मी अक्षय कुमार, जितेंद्र कुमार, जीआरपी पुलिसकर्मी गौतम कुमार, निक्की कुमारी शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

