बरौनी. फुलवड़िया थाना पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर दो धंधेबाज को नशीला मादक पदार्थ एवं नगद रुपया के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इस संबंध में फुलवड़िया थानाध्यक्ष विजय सहनी ने बताया कि एसपी बेगूसराय मनीष के निर्देश पर थानाक्षेत्र में अपराध नियंत्रण और शराबबंदी कानून व नशीला पदार्थ बिक्री पर रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली की फुलवड़िया थानाक्षेत्र के कोल बोर्ड रोड रोड स्थित होटल शिवा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ लेकर दो धंधेबाज रूके हुए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर फुलवड़िया थानाध्यक्ष विजय सहनी पुलिस बल के साथ उक्त होटल पहुंचकर छापेमारी कर दोनों धंधेबाज को हिरासत में लेकर छानबीन किया. उक्त कार्रवाई में होटल शिवा से पूर्णिया जिला टीकापट्टी थाना के गोढ़ियर सैरा टोला निवासी लगभग 21 वर्षीय रौशन कुमार एवं वैशाली जिला देसरी थाना के नयागंज वार्ड 04 निवासी लगभग 21 वर्षीय प्रवीण कुमार को एक सौ दो दशमलव छब्बीस ग्राम कोटा नामक प्रतिबंधित द्रव्य मादक पदार्थ, एक स्मार्ट मोबाइल एवं पंद्रह सौ नगद रूपया के साथ गिरफ्तार कर बेगूसराय जेल भेज दिया है. फुलवड़िया थाना नशीला मादक पदार्थ खरीद बिक्री की रोकथाम में इसे बड़ी कार्रवाई मान रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

