नावकोठी. प्रखंड के पहसारा पूर्वी और पहसारा पश्चिम पंचायत में आत्मा के बैनर तले रबी फसल अभियान के तहत रविवार को किसान जनकल्याण चौपाल का आयोजन किया गया. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक विवेकानंद सिंह ने बताया कि किसानों का आधार खेती है खेतों में अच्छी गुणवत्ता के फसल उत्पादन से किसानों को बेहतर मुनाफा होता है. खाद्य प्रसंस्करण पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि यह किसान की आय में वृद्धि करती है. यह उद्योग लोगों को रोजगार प्रदान करता है. विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में भोजन की सुरक्षा तथा जैविक खाद के उपयोग से स्वास्थ्य में सुधार होता है. उन्होंने बताया कि देहाती क्षेत्र में किसानों का आर्थिक आधार खेती ही है. इस सीजन में मुख्य रूप से गेहूं, मक्का, आलू, तिलहन तथा दलहन की खेती की जाती है. किसान बहुफसली खेती भी एक साथ करते हैं. इसके लिए फसल की सुरक्षा तथा अधिक उत्पादन हेतु खरपतवार नियंत्रण जरूरी है. खरपतवार नियंत्रण हेतु निकोनी करना सबसे कारगर उपाय है.किसान खरपतवार नियंत्रण हेतु रासायनिक पदार्थ का भी उपयोग करते हैं. रासायनिक पदार्थ उपयोग करने में रासायनिक पदार्थ की मात्रा,बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी. आलू उत्पादन में किस्म का चयन, सिचाई, तैयार होने की अवधि,खुदाई, भंडारण, बिक्री आदि के व्यवसायिक रूप की चर्चा की. मौके पर एटीएम सोनल सिंह, कृषि समन्वयक सुरेन्द्र कुमार, किसान सलाहकार प्रेमचंद गुप्ता सहित कई अन्य ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

