बरौनी. एसपी के निर्देश पर फुलवड़िया थानाक्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान फुलवड़िया थाना पुलिस पदाधिकारी कुमार अजीत, उपेंद्र सिंह, गौतम कुमार एवं पुलिस बल के नेतृत्व में थानाक्षेत्र के मिरचैया चौक, वाटिका चौक, सिंधिया चौक, तारा अड्डा, बारो बाजार एवं एनएच 28 बगराहाडीह चौक के पास दो पहिया एवं चार चक्का वाहन का चेकिंग किया गया और यातायात नियम का पालन नहीं करने वाले गाड़ी चालक का डिजिटल ऑनलाइन चालान काटा गया. फुलवड़िया थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि दर्जनों दो पहिया वाहन जो यातायात नियम का पालन नहीं करते पाये गये उनको 12 हजार से अधिक रुपये का चालान काटा गया है. पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग करता देख लहेरिया कट बाइक चालक और बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल सवार को रूट बदलकर भागते देखे गये. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से एसपी बेगूसराय के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है. उन्होंने वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चालक को यातायात नियम का पालन करते हुए हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की सलाह दी और चार चक्का वाहन चालक को सीट बेल्ट का उपयोग एवं ट्रैफिक नियम में पास गाड़ी शीशे पर काला फिल्म लगाने की सलाह दी. वहीं उपस्थित पुलिस पदाधिकारी ने मुख्य बाजार में भारी वाहन चालक को नो इंट्री के पालन का भी सख्त हिदायत दी है. पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि थानाक्षेत्र में एसपी बेगूसराय के निर्देश पर अपराध नियंत्रण, शराबबंदी कानून की सफलता एवं सूखा नशा के रोकथाम के लिए लगातार छापेमारी और वाहन चेकिंग अभियान जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

