8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समकालीन अभियान में हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

पुलिस पदाधिकारी द्वारा समकालीन अभियान के तहत की गई छापामारी में दो बदमाश दो असलहे तथा तीन गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है.

नावकोठी. पुलिस पदाधिकारी द्वारा समकालीन अभियान के तहत की गई छापामारी में दो बदमाश दो असलहे तथा तीन गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पहसारा के घनानंद कुमार तथा अंकित कुमार है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि घनानंद कुमार जो जेल से हाल ही छूटकर आया है. मोबाइल पर पैसे पर हथियार का फोटो भेजता है. हथियार लेकर चौक चौराहे पर जाकर लोगों में दहशत फैलाता है. लोग डर से उसके विरूद्ध जुबान नहीं खोलते हैं.सूचना के सत्यापन हेतु घनानंद कुमार के घर पर छापामारी की गई. वह घर पर मौजूद था.

पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी को भेजा जेल

मोबाइल पर फोटो के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि हथियार मेरा है तथा अंकित कुमार मोबाइल पर भेजता है. उसके निशानदेही पर अंकित कुमार के घर पर छापामारी के लिए पुलिस टीम पहुंची. पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास किया, पुलिस जवान के सहयोग से उसे धरदबोचा गया. सोने वाले कमरे की तलाशी के क्रम में आलमारी से लोहे का बना दो पिस्तौल तथा तीन गोली बरामद किया गया.पूछताछ के क्रम में घनानंद ने फाइबर बट वाला देसी उसके होने को स्वीकार किया. आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. समकालीन अभियान छापामारी में थानाध्यक्ष के अतिरिक्त सब इंस्पेक्टर मनोज प्रसाद, अनिल कुमार सिंह, रंजीत कुमार तथा गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel