साहेबपुरकमाल. एनएच 333बी के मुंगेर पुल पर सोमवार की सुबह बाइक और भारी वाहन की भीषण टक्कर में बाइक पर सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी शंभू पासवान के पुत्र आशीष कुमार और पिंटू पासवान के पुत्र आनंद कुमार के रूप में हुई है. थानाप्रभारी सिंटू कुमार ने बताया कि दोनों युवक अपाची बाइक से मुंगेर से सुबह करीब चार बजे घर लौट रहे थे, तभी पुल पर पूर्व में खड़े सबमर्सिबल लदे ट्रक के पीछे से बाइक की टक्कर हो गयी, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बेगूसराय भेज दिया. दोनों युवकों की पहचान होते ही घटना की सूचना उनके परिजनों को दी गयी. जैसे ही परिवार को यह मनहूस खबर मिली, घर में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और वाहन चालकों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
नानी घर मुंगेर से बाइक पर लौट रहे थे दोनों
दोनों चचेरे भाई ननिहाल मुंगेर से घर लौट रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि श्रीकृष्णा सेतु पर घने कुहासे के कारण ट्रक दिखाई नहीं दिया, जिससे बाइक ट्रक के पीछे से जा टकरायी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल पर लाइट की कमी दुर्घटना की बड़ी वजह है. कई स्ट्रीट लाइटें खराब या जल नहीं रही हैं, जिससे दृश्यता कम हो जाती है. घटना के बाद पूरे दुर्गापुर गांव में कोहराम मचा हुआ है. परिजन रोते-बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे और शव सदर अस्पताल भेजा गया. साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि तेज रफ्तार और घना कुहासा हादसे की मुख्य वजह रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

