बलिया. स्थानीय पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि पोखरिया पंचायत और बड़ी बलिया गांव से दो अलग-अलग मामलों के अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जिले के नीमा चांदपुरा थाना कांड संख्या 21/2007 के नामजद अभियुक्त और वारंटी रामसेन यादव को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त बलिया थाना क्षेत्र के पोखरिया पंचायत अंतर्गत नया टोला फुलवरिया निवासी बोढ़न यादव का पुत्र है. उस पर मारपीट और जानलेवा हमला करने का आरोप है, जिसको लेकर पूर्व में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. वहीं दूसरे मामले में दहेज अधिनियम से जुड़े एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पीड़ित महिला द्वारा न्यायालय में दहेज मांगने, मारपीट करने और प्रताड़ित करने को लेकर नालसी दर्ज करायी गयी थी. इस आरोप में बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया निवासी मो इदरीश के पुत्र मो अकलू उर्फ मो आलम को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
तीन वारंटियों को पकड़ कर कोर्ट में किया पेश
बखरी. पुलिस ने विभिन्न गांवों से तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि रोहित कुमार, बालक सदा और देवन राय के पुत्र रामविलास राय को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. इन सभी पर कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट निर्गत था. गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष के अलावा सब इंस्पेक्टर पवन कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. गिरफ्तार वारंटियों को गिरफ्तार करने के बाद तुरंत न्यायालय में पेश किया गया, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

