7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक-टेंपो की टक्कर में एक महिला समेत दो की मौत

सिमरिया में गंगा स्नान कर घर लौटने के दौरान हुई घटना

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय के बरौनी थाना क्षेत्र के पटेल चौक के समीप एनएच-28 पर गुरुवार की अहले सुबह ट्रक और टेंपो की टक्कर में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं दो अन्य लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी गांव के रहनेवाले बताये गये हैं. मृतकों की पहचान मधुबनी जिले के अंधराठाढी गांव निवासी विनोद राय (45 वर्ष) और अमरनाथ झा की पत्नी रीता झा (47 वर्ष) के रूप में की गयी है. वहीं, गंभीर रूप से घायलों में मनीषा कुमारी तथा प्रकाश राय शामिल हैं. टेंपो में आधा दर्जन से अधिक लोग सवार थे.

टेंपो पर सवार सभी लोग एनएच-28 के रास्ते सुबह सिमरिया घाट से गंगा स्नान कर घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गयी. इसके बाद हंसी-खुशी का माहौल चीख-पुकार में तब्दील हो गया. हादसे में रीता झा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, विनोद राय ने इलाज के लिए ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे के बाद ट्रक के ड्राइवर और खलासी गाड़ी छोड़कर फरार हो गये. घटना के वक्त वहां से गुजर रही तेघड़ा थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए बरौनी पीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया. डाॅक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल विनोद राय, सुधीर राय की पुत्री मनीषा कुमारी (19 वर्ष) तथा प्रकाश राय (30 वर्ष) को सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में डॉक्टर ने विनोद राय को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. बरौनी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मृतक रीता झा के पास मिले मोबाइल से घटना की सूचना उनके परिजन को दे दी गयी है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें