बेगूसराय. पटना हाइकोर्ट के आदेश पर बेगूसराय जिले के 11 न्यायिक पदाधिकारी का ट्रांसफर दूसरे जिले में किया गया है. बेगूसराय जिले में पदस्थापित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार पांडेय का ट्रांसफर नालंदा हिलसा, चंचल कुमार तिवारी का समस्तीपुर, कल्पना श्रीवास्तव का नालंदा बिहारशरीफ, शिव कुमार शर्मा का कटिहार, रविंद्र कुमार का शेखपुरा जिला में ट्रांसफर किया गया है. जबकि दूसरे जिले से बेगूसराय जिला न्यायालय में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर आने वाले पदाधिकारियों में मोतिहारी से संजय कुमार- 3, मधुबनी से वेद प्रकाश मोदी, मधुबनी से गौरव आनंद, मधुबनी से दिवेश कुमार, दरभंगा से मनोज कुमार- 5, भभुआ से शहियार मोहम्मद अफजल, मोतिहारी से दिव्य शेखर का ट्रांसफर बेगूसराय जिला न्यायालय में किया गया है.
पटना हाइकोर्ट के आदेश पर हुआ तबादला
बेगूसराय जिला में अपर मुख्य न्यायिक दंंडाधिकारी के पद पर पदस्थापित (तेघङा) सुशील कुमार को शेखपुरा जिला, मंजूश्री कुमारी को जमुई जिला, अखिलेश कुमार को भागलपुर कहलगांव, मोहम्मद शाहनवाज आलम(मंझौल) को बांका जिला, रंजीता कुमारी को भागलपुर जिला में ट्रांसफर किया गया है. अन्य जिला से आने वाले अपर मुख्य न्यायिक दंंडाधिकारी दरभंगा से रंजन देव को तेघरा न्यायालय में, दरभंगा से करुणा निधि प्रसाद आर्य को बेगूसराय जिला न्यायालय में, मधुबनी से सुशांत कुमार को बेगूसराय जिला न्यायालय में ,सीतामढ़ी से अविंद्र प्रकाश को मझौल न्यायालय में, सीतामढ़ी से मनोज कुमार सिंह को बखरी न्यायालय में ट्रांसफर किया गया है। बेगूसराय जिला न्यायालय में एसडीएम पद पर पदस्थापित रूबी कुमारी का रोसरा न्यायालय में ट्रांसफर किया गया है, जबकि झंझारपुर न्यायालय में पदस्थापित एसडीजेएम रूबी कुमारी का ट्रांसफर बेगूसराय जिला न्यायालय में किया गया है. बता दें कि बेगूसराय जिले में कार्यरत ए डीजे आलोक कुमार पांडे, चंचल कुमार तिवारी, कल्पना श्रीवास्तव, शिवकुमार शर्मा, रविंद्र कुमार का ट्रांसफर दूसरा जिला में किया गया है, जबकि एडीजे पद पर दूसरे जिले से बेगूसराय जिला आने वाले न्यायाधीश है. संजय कुमार 3, वेद प्रकाश मोदी, गौरव आनंद, दिवेश कुमार, मनोज कुमार- 5, शहियार मोहम्मद अफजल ,दिव्या शेखर हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है