तेघड़ा. प्रखंड संसाधन केंद्र तेघड़ा में प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों की इ-शिक्षा कोष वेबसाइट पर एंट्री और प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना था. बैठक में प्रशिक्षक वेद प्रकाश और अन्य विशेषज्ञों ने उपस्थित प्रधानाध्यापकों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया. बैठक दो पालियों में आयोजित की गयी. प्रथम पाली में संकुल पीढौली, रातगांव, आधारपुर, गौरा दो, धनकौल, पकठौल, रामपुर, पिपरादोदराज एवं जेके बरौनी के प्रधान शामिल हुए. इस पाली में धीरज कुमार और रुपाली कुमारी ने प्रशिक्षण दिया. दूसरी पाली में संकुल बरौनी तीन, ओझाटोल, ओमर उच्च विद्यालय, शोकहार एक, फुलवड़िया दो, एसबीआर, एसपीएनएस बारो, निपनिया मधुरापुर एवं आरकेसी बरौनी फुलवड़िया के प्रधान उपस्थित रहे. इस पाली में भी धीरज कुमार और रुपाली कुमारी ने प्रशिक्षण प्रदान किया. बैठक में प्रधानाध्यापक विजय साह, दिलीप सहनी, निधिराज, शमशेर आलम, मनोज कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे. सभी प्रधानाध्यापकों को वेबसाइट पर डेटा एंट्री और प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. इस प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यालयों में शैक्षिक सुधार और डिजिटल एंट्री को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

