बेगूसराय. सोमवार को बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ केन्द्रीय समिति बिहार पटना के राज्यव्यापी आह्वान पर राज्य सरकार के 2 सितंबर के राज्य कैबिनेट की बैठक में गृहरक्षकों को 774 रुपये से बढ़ाकर 1121 रुपये रुपये प्रतिदिन के हिसाब से बढ़ोत्तरी के निर्णय की खुशी में गृहरक्षकों द्वारा विजय जुलूस निकाला गया. इस अवसर पर गृह रक्षकों ने अपने कार्यालय से जिलाध्यक्ष अनिल राय अध्यक्षता में विजय जुलूस निकाला गया जो विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए समाहरणालय चौक पर समापन हुआ. इस अवसर पर सभा का भी आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए अनिल राय ने कहा कि गृह रक्षकों का सरकार से लंबित 21 सूत्री मांगों को लेकर काफी दिनों से संघर्ष चला आ रहा था. करीब 8 वर्ष पूर्व न्यायालय के आदेश के आलोक में पुलिस के मूल वेतन 21700 रुपये में सात प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलाकर 774 रुपये दिया जा रहा था, जिला समिति एवं केन्द्रीय समिति बिहार पटना के काफी संघर्ष के बाद दिनांक सितंबर 2025 के राज्य कैबिनेट की बैठक में गृहरक्षकों को 774 रुपये से बढ़ाकर 1121 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से बढ़ोत्तरी किया गया है. इसी आलोक में राज्य के गृहरक्षक अपने-अपने जिला में मुख्यमंत्री बिहार सरकार एवं महानिदेशक सह महासमादेष्टा का आभार प्रकट करते हुए गृह रक्षक अपनी खुशी विजय जुलूस के रूप में प्रकट कर रहे हैं. इस अवसर पर सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा गृह रक्षकों के प्रति इस सराहनीय कार्य के लिए विजय जुलूस के साथ जिला पदाधिकारी उत्तरी गेट पर खुशी का इजहार करते हुए ज्ञापन दिया गया. जिसमें कहा गया है कि जो भी मांगे सरकार में लंबित हैं जैसे- पुलिस की तरह एक साल में वर्दी भत्ता देना, एक माह में पांच दिनों का छुट्टी अवकाश देना, गृहरक्षकों के सेवा निवृत्ति के पश्चात 1.5 लाख की राशि बढ़ाकर पांच लाख करने आदि मांगों को भी पूरा करने के प्रति हमलोग आशावान हैं कि मुख्यमंत्री बिहार सरकार गृहरक्षकों के जीवन से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करेंगे. विजय जुलूस में सुबोध कुमार सिंह, संजीत कुमार सिंह, अमरनाथ सिंह, रामाकांत राय, अजय राय, देवेंद्र सिंह, चंदन, सौरभ सहित दर्जनों गृहरक्षक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

