बेगूसराय. गणेशदत्त महाविद्यालय, बेगूसराय के रूसा भवन में हेल्थ केयर सिस्टम कजाकिस्तान एंड तजाकिस्तान 1991-2015 पुस्तक का विमोचन किया गया. भूगोल विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2023-25 के छात्र-छात्राओं की विदाई समारोह में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो डॉ राम अवधेश कुमार, आरसीएस कॉलेज मंझौल के प्रधानाचार्य प्रो कमलेश कुमार, प्राचीन इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के अध्यक्ष डॉ चंद्रभूषण प्रसाद सिंह, मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार, भौतिकी विज्ञान विभाग अध्यक्ष प्रो उपेंद्र कुमार सहित अन्य विद्वतजनों की उपस्थिति में पुस्तक का विमोचन किया गया. इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य प्रो राम अवधेश कुमार ने कहा कि महाविद्यालय का मूलधन है अध्ययन और अध्यापन. आज भूगोल विभाग द्वारा यह कार्य महाविद्यालय के लिये बड़ी उपलब्धि है. प्रो कमलेश कुमार ने कहा कि ज्ञान को तरोताजा रखने के लिये हमें रोज पढ़ने और लिखने की जरूरत है. आज के बदलते दौर में हमारा ज्यादा समय मोबाइल में निकल जा रहा है ऐसी स्थिति में जो छात्र- शिक्षक अध्ययन-अध्यापन करना चाहते हैं उन्हें रोज पढ़ने की जरूरत है. इस मौके पर पुस्तक के लेखक और भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ रविकांत आनंद ने कहा कि मेरे लिये यह अच्छा पल है जब मुझे इतने विद्वतजनों के बीच अपने पुस्तक को लाने का अवसर मिला. उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि शोध के स्तर पर ऐसी पुस्तक छात्रों और पाठकों के बीच मिलती रहे. पुस्तक लोकार्पण समारोह के मौके पर प्रो चंद्र भूषण प्रसाद सिन्हा, प्रो उपेन्द्र कुमार, प्रो अनिल कुमार, डॉ अरमान आनंद, डॉ अनिल रंजन, डॉ राजाजीत, डॉ रामानंद प्रसाद, डॉ रजनीश कुमार, डॉ जफर, डॉ गुड़िया, निशा कुमारी समेत अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ कुंदन कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है