चेरियाबरियारपुर. शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए संकुल स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी मेला शिक्षा विभाग का सराहनीय क़दम है. यह मेला शिक्षकों के बीच छूपी प्रतिभा को निखारने तथा संकुल स्तर पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को नवाचार के प्रति प्रेरित करने का मंच है. उक्त बातें संकुल संसाधन केंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय कमला पंचायत मंझौल पंचायत 01 में संकुल स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी मेला को संबोधित करते हुए संकुल समन्वयक डॉ मोहन कुमार ने कही. उन्होंने कहा इससे शिक्षा की गुणवत्ता में अभूतपूर्व सुधार होगा. तथा बच्चे इससे लाभान्वित होकर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करेंगे. वहीं शिक्षकों में नवाचार को बढ़ावा देने तथा एक दूसरे शिक्षकों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ेगी. जिसका प्रतिफल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के रूप में मिलेगा. इससे पूर्व मेला का उद्घाटन समन्वयक के साथ संकुल संचालाक सह प्रधानाध्यापक राम उदय महतो, पूर्व प्रभारी सुदेश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया. उक्त बाबत संचालक ने बताया निर्णायक मंडली के द्वारा टीएलएम प्रदर्शनी मेला का मुआयना करने के उपरांत प्रथम स्थान प्राथमिक विद्यालय बीचटोल मुसहरी, द्वितीय स्थान उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुर्गी फार्म बढ़कुरवा तथा तृतीय स्थान मध्य विद्यालय कमला को दिया गया. बताया गया कि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षक को मेडल, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके उपरांत सभी प्रतिभागियों के बीच सांत्वना पुरस्कार का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक जगलाल यादव, दिवाकर भारती, शिक्षा स्वयंसेवक मो मोकर्रम अंसारी तत्पर दिखे. प्रदर्शनी मेला में शिक्षक शंभू कुमार सहनी, अरुण महतो, प्रमोद राय, आनंद कुमार, मनीषा जा, राजलक्ष्मी कुमारी, अर्पणा कुमारी, रिंकी कुमारी, कोमल कुमारी, खुशबू कुमारी, मो जियाउद्दीन आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

