बेगूसराय. जिला मुख्यालय के हर-हर महादेव चौक से रविवार की शाम तिरंगा यात्रा निकाली गयी.जिसमें पाकिस्तान मुर्दाबाद से गूंज उठा. इस तिरंगा यात्रा में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित हजारों देशभक्त शामिल हुए. तिरंगा यात्रा शहीद ऋषि मार्ग, बजरंग चौक, जीडी कॉलेज, पटेल चौक, कर्पूरी स्थान चौक, मेन रोड, हीरालाल चौक होते हुए यह तिरंगा यात्रा टेढ़ीनाथ चौक के समीप स्थित शहीद स्थल पर आकर संपन्न हुई. इस अवसर पर गिरिराज सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के नापाक हरकतों के द्वारा हमारी बहनों का सिंदूर धोने का काम किया गया था. भारत की सेना ने अपने शौर्य के बल पर पाकिस्तान को धूल चटाया. पाकिस्तान के शौर्य के सम्मान को ध्वस्त किया. पाकिस्तान को तहस-नहस कर दिया, आतंकवादियों का नाश किया. हमारे भारत के सेना ने भारत का शौर्य पूरी दुनिया में ऊपर उठाया है. सेना के शौर्य को पूरा देश नतमस्तक कर रहा है। सेना के शौर्य सम्मान में, देश का नेतृत्व करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में पूरे देश में कई दिनों से राष्ट्रीय ध्वज के साथ तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है. हम उनके शौर्य को नमन करते हुए तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. देश के शौर्य के सम्मान ओर देश के प्रधानमंत्री के सम्मान में आज बेगूसराय में भी विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई है. तिरंगा यात्रा में बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, उप महापौर अनीता राय, पूर्व जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह, संजय सिंह, कृष्ण मोहन पप्पू, जिला पार्षद अमित देव, राम शंकर पासवान, उमेश पासवान, मृत्युंजय कुमार वीरेश, सुमित सन्नी, केशव शांडिल्य, पूर्व मुखिया संजीव सिंह, राकेश पांडेय एवं प्रभाकर कुमार राय सहित जिले भर के भाजपा कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में युवा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है