साहेबपुरकमाल. बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के दौरान साहेबपुरकमाल विधान सभा क्षेत्र के खरहट गांव में फर्जी मतदान करने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार के जेल भेज दिया.इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सिंटू कुमार ने बताया कि गुरुवार को मध्य विद्यालय खरहट स्थित बूथ संख्या 289,291,292 पर मतदान के दौरान सुरक्षा कर्मी को आशंका होने पर आधार कार्ड और मतदाता पर्ची में अंकित उम्र का मिलान करने के दौरान फर्जी मतदाता पाए जाने पर तीन युवक को गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान खरहट निवासी नंदो यादव का पुत्र गणित यादव,जनार्दन यादव का पुत्र सिंटू कुमार और अवध यादव का पुत्र सिट्टू कुमार के रूप में हुई है.थाना में कांड संख्या 315/25 दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

