बखरी. रविवार को बखरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए सलौना स्टेशन माल गोदाम रोड में छापेमारी कर तीन तस्करों को दो मोटरसाइकिलों समेत गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से विभिन्न ब्रांड की कुल 92.795 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोढ़ियारी निवासी जितेंद्र सहनी के पुत्र राज कुमार, बखरी निवासी विजय कुमार के पुत्र सरोज कुमार, सीताराम साह के पुत्र संजीव कुमार के रूप में की गयी है. सूत्रों के अनुसार पुलिस को पहले से सूचना थी कि कुछ लोग मोटरसाइकिल के जरिये शराब की बड़ी खेप की डिलीवरी करने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सलौना स्टेशन माल गोदाम रोड में नाकाबंदी शुरू की गयी. जांच के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक बरामद शराब विभिन्न महंगे ब्रांडों की है, जिसे तस्कर अवैध तरीके से बाजार में पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे. वही बखरी पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि शराब की यह खेप कहां से लायी गयी थी और इसे किसे सप्लाई किया जाना था. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

