18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : वीरपुर में पैक्स अध्यक्ष पद पर तीन नये चेहरों ने जमाया कब्जा

Begusarai News : शनिवार को स्थानीय प्रखंड कार्यालय में छह पंचायतों के पैक्स अध्य्क्ष पद के लिए हुए चुनाव का मतगणना भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया गया,

वीरपुर. शनिवार को स्थानीय प्रखंड कार्यालय में छह पंचायतों के पैक्स अध्य्क्ष पद के लिए हुए चुनाव का मतगणना भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया गया, जिसमें से पैक्स सदस्यों ने तीन नए चेहरे तो तीन पुराने चेहरे पर भरोसा जताया. इस प्रकार निवर्तमान तीन पैक्स अध्य्क्षों ने अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे.सबसे ज्यादा कड़ा मुकाबला वीरपुर पश्चिमी पंचायत में रहा जहां मात्र पांच वोट से निवर्तमान पैक्स अध्य्क्ष प्रमोद चौधरी वहीं जगदर पंचायत से निवर्तमान पैक्स अध्य्क्ष राजेश यादव ने मात्र 11 वोट से जीतकर अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे.वहीं वीरपुर पूर्वी पंचायत में निवर्तमान पैक्स अध्य्क्ष संतोष कुमार ने सबसे ज्यादा रिकॉर्ड मत 423 वोट से जीतकर दूसरी बार अध्य्क्ष पद पर विजयी घोषित हुए.सर्वप्रथम नौला पंचायत से मतगणना का कार्य शुरू हुआ.यहां पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.जिसमें से राकेश कुमार को 688,निवर्तमान पैक्स अध्य्क्ष अरुण प्रसाद सिंह को 636,मुकुल प्रकाश को 457,अरुण कुमार सिंह को 21 व अमरेश पासवान को मात्र छह मत मिले.यहां 64 मत अवैध घोषित किए गये.यहां राकेश कुमार ने 52 वोट से जीतकर अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार अरुण प्रसाद सिंह को हराया.इसी पंचायत में पैक्स के कार्यकारणी पद के लिए दो उम्मीदवार प्रमोद पासवान व रामाधार पासवान चुनाव में थे.जिसमें से प्रमोद को 929 तो रामाधार को 779 मत मिले.इस प्रकार 150 मत से प्रमोद विजयी घोषित हुए.इसमें 160 मत अवैध घोषित किए गए.डीहपर पंचायत में अध्य्क्ष पद के लिए पांच उम्मीदवार चुनाव में थे.जिसमें से राहुल कुमार को 374,कुंदन कुमार को 342,चंदन कुमार को 34,मो.चांद को 23 तो सुबोध कुमार को 63 मत मिले.यहां 21 मत अवैध घोषित किए गए.यहां राहुल कुमार ने 32 वोट से जीतकर अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार कुंदन कुमार को हराया.भवानंदपुर पंचायत से अध्य्क्ष पद के लिए मात्र दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.जिसमें से पूर्व प्रमुख दिवंगत कृष्णदेव मिश्रा की पुत्रवधू सुमन कुमारी को 413 तो बबलू चंद्रवंशी को 162 मत मिले.यहां 15 मत अवैध घोषित किए गए.यहां सुमन कुमारी ने 251 वोट से अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार बबलू चंद्रवंशी को हराया.जगदर पंचायत से दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.जिसमें निवर्तमान अध्य्क्ष राजेश यादव को 435 तो रंजीत यादव को 424 मत मिले.यहां 42 मत अवैध घोषित किये गए.इस प्रकार 11 मत से राजेश यादव विजयी घोषित हुए.वीरपुर पूर्वी पंचायत से दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.जिसमें से निवर्तमान अध्य्क्ष संतोष कुमार को 605 तो संजीव कुमार 182 वोट मिले.यहां 43 मत अवैध घोषित किए गए.यहां संतोष कुमार ने 423 मत से रिकॉर्ड जीत हासिल किया.वहीं वीरपुर पश्चिमी पंचायत से दो उम्मीदवार चुनाव मैदान थे.यहां काटें का संघर्ष दिखा.जिसमें निवर्तमान पैक्स अध्य्क्ष प्रमोद चौधरी को 404 तो मनोज कुमार को 399 मत मिले.यहां 44 मत अवैध घोषित किए गए.मात्र 5 वोट से प्रमोद चौधरी विजयी घोषित हुए.आपको बताते चलें कि पर्रा व गेनहरपुर पंचायत में पैक्स अध्य्क्ष पद के लिए एक-एक उम्मीदवार मात्र नामांकन दाखिल कराया था.इसलिए यहां पहले ही निर्विरोध निर्वाचन तय हुआ था. सभी जीते हुए पैक्स अध्य्क्षों को बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर ने जीत का प्रमाण पत्र दिया.इधर जीत की सूचना पाकर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.ज्योहीं प्रखंड कार्यालय से जीते हुए प्रत्याशी निकले कि उनके समर्थकों ने उन्हें फूल माला से लादकर,ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाते हुए पंचायतों का भ्रमण कराया.मतगणना ड्यूटी में सीओ भाई वीरेंद्र,सीडीपीओ नितेश कुमार,बीसीओ विनोद पाल आदि लगे हुए थे.इधर मुखिया प्रतिनिधि राम प्रवेश सिंह,पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिंह,अर्जुन आदि ने सभी जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई व शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel