नावकोठी. आइसीडीएस के तहत संचालित प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर का वितरण शनिवार को किया गया. सीडीपीओ रश्मि कुमारी ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभुकों को 25 दिनों का सूखा राशन यानी टेक होम राशन का वितरण किया गया. टेक होम राशन वितरण से पूर्व विकास समिति पोषाहार एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक करायी गयी थी. बैठक में कुपोषित, अतिकुपोषित, गर्भवती और धात्री माताओं व लाभुकों की उपस्थिति हुई. वितरण की पूर्व सूचना लाभुकों को सेविका के माध्यम दी गयी थी. वितरण के लिए संबंधित सेक्टर की एलएस पोषक क्षेत्र के विकास समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के निगरानी में समारोह पूर्वक के टेकहोम राशन का वितरण किया गया. इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका कृष्णा कुमारी, शालिनी कुमारी, हेमलता सहित सेविका मीना कुमारी, रंजु कुमारी, चांदनी कुमारी, रोजी खातुन, कमरून निशा बेग, कोमल, शकीला बेगम, पार्वती कुमारी, कंचन कुमारी, चांदनी कुमारी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

