15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीहट में कई दुकानों में हजारों की चोरी, दुकानदारों में दहशत

एफसीआइ ओपी अंतर्गत बीहट चांदनी चौक के पास एनएच-31 किनारे एक के बाद एक करके चार गुमटी की दुकानों में शुक्रवार की रात दुकान को तोड़कर उसके अंदर रखें समानों की चोरी कर लिया.

बीहट. एफसीआइ ओपी अंतर्गत बीहट चांदनी चौक के पास एनएच-31 किनारे एक के बाद एक करके चार गुमटी की दुकानों में शुक्रवार की रात दुकान को तोड़कर उसके अंदर रखें समानों की चोरी कर लिया. दिलीप सिंह की दुकान आदित्य फ्लावर से नकद तीन हजार चोरी कर ली गई. रंजीत चौपाल की खैनी दुकान से खैनी,चुनौटी सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली. वहीं माटो शर्मा की लकड़ी दुकान से 15 पीस खिड़की पल्ला और दो पीस दरवाजा का पल्ला चोर उठा ले गये.माटो शर्मा ने बताया कि कम से कम पचास हजार की क्षति हुई है. चोरों ने गोलू टेलीकाम के साथ एक और दुकान में चोरी का प्रयास किया लेकिन कुछ विशेष हाथ नहीं लगा. इस तरह चोरों ने बेखौफ होकर बीती रात हजारों रुपए की समानों पर हाथ साफ कर चंपत हो गये. मजे की बात तो यह है कि कोई भी दुकानदार एफसीआइ पुलिस को इसकी जानकारी तक देना जरूरी नहीं समझा. अलबत्ता यह कहते रहे कि रात में बीहट चांदनी चौक पर एफसीआई ओपी को गश्ती अधिक करनी पड़ेगी,नहीं तो ज्यों-ज्यों ठंड बढ़ेगी चोरों का उत्पात बढ़ता जायेगा. बताते चलें कि ठंड के दिनों में ऐसे छोटी-छोटी दुकानों पर चोरों की नजर रहती है.लोगों ने कहा दिनभर वाहन पड़ाव के पास नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है,जिस पर पुलिस को नजर रखने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel